Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मेरा पहचान बनाने वाला राजनांदगांव है-डॉ. रमन सिंह, कहा- नगरवासियों के सपनों के अनुरूप होगा शहर का विकास

Dr. Raman Singh

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में शहर के विकास के लिए 13 करोड़ 81 लाख रूपए के लागत के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। 

राजनांदगांव शहर के विकास के लिए 13 करोड़ 81 लाख रूपए के 96 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थी।⬇️शेष नीचे⬇️

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव की जागरूकता पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में 7 माह के भीतर विकास का एक अद्भूत वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों की शुरूआत हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने जो वादे किए थे, उन सभी वादों को 7 माह से कम समय में पूरा किया गया है। सरकार ने 21 क्विंटल धान खरीदी, दो साल का बोनस, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना, 45 सौ से बढ़ाकर 55 सौ रूपए तेन्दूपत्ता खरीदी सहित कई घोषणाओं को पूरा करने का प्रयास किया गया।⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव ने उनका परिचय विधायक के नाते कराया है और पहचान बनाने वाला राजनांदगांव है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में छोटे-बड़े कई विकास मूलक कार्य करने में सफल रहे। मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सड़कों का निर्माण कार्य, फ्लाई ओवर, दिग्विजय स्टेडियम, शिवनाथ व्यपवर्तन में नहर का कार्य, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, केन्द्रीय विद्यालय, पेण्ड्री में आवासहीन परिवारों के लिए आवास, सूखा मुआवजा राशि और पेयजल के लिए कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता ने शहर के विकास का सपना देखा था, उस सपने के अनुरूप इस शहर को बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने पूरे देश के भीतर विकास की नई दिशा तय की है।⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य के साथ-साथ राजनांदगांव शहर के भीतर भी वैसा ही विकास दिखेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा जो भी प्रस्ताव लेकर पार्षदगण राज्य शासन के पास जाएंगे, उसे स्वीकृत कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत पार्षद से हुई है और मैं आज भी अपने आप को पार्षद समझता हूं। पार्षद विकास की मूल कल्पना को साकार करते हैं, उसे अपने वार्डों में क्रियान्वित करने की सबसे ज्यादा जवाबदारी होती है।⬇️शेष नीचे⬇️

उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव ने राजनांदगांव शहर के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर सभी नगरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव प्रदेश की संस्कारधानी है और इसका विकास नाम के अनुरूप होना चाहिए, जिसका अनुसरण प्रदेश में हो और शहर के विकास को देखकर अन्य शहर भी प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि केवल भवन बनाने से शहर का विकास संभव नहीं है।⬇️शेष नीचे⬇️

शहर के विकास के लिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। श्री साव ने कहा कि संस्कारधानी के समग्र विकास के लिए योजना बनाकर कार्य करें, जिसके लिए शासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव स्वच्छ, सुंदर, सर्व सुविधापूर्ण, सुव्यवस्थित शहर बनाने तथा भू-जल के गिरते स्तर और पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए वाटर हावेस्टींग सिस्टम को अपनाने की आवश्यकता है।⬇️शेष नीचे⬇️

 वही स्वच्छता एवं सुंदरता के मामले में राजनांदगांव शहर प्रदेश के अग्रणी शहरों में शामिल हो, इसके लिए नगरवासी संकल्प लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं कचरे के उचित प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रसासों में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शहरों के विकास के लिए 1500 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। राजनांदगांव शहर के विकास के लिए आगामी जो भी योजनाओं के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा उसे स्वीकृत किया जाएगा।⬇️शेष नीचे⬇️

कार्यक्रम को सांसद श्री संतोष पाण्डे एवं महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, श्री खूबचंद पारख, श्री सचिन बघेल, श्री भरत वर्मा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, श्री हरिनारायण धकेता, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री राजेन्द्र गोलछा, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के पार्षदगण, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version