Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजनांदगांव जिले में अब तक 245.7 मिमी वर्षा दर्ज, आज हुई 44.4 मिमी बारिश

Rain

राजनांदगांव : 26 जून 2025। राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 245.7 मिमी बारिश एवं औसत 35.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 28.1 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 3.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 86.9 मिमी, घुमका तहसील में 63 मिमी, छुरिया तहसील में 19.7 मिमी, कुमरदा तहसील में 22.5 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

वही राजनांदगांव तहसील में सर्वाधिक वर्षा 86.9 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह आज राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 44.4 मिमी एवं औसत 6.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 7.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 1.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 5 मिमी, घुमका तहसील में 2.5 मिमी, छुरिया तहसील में 4.7 मिमी, कुमरदा तहसील में 11 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा डोंगरगांव तहसील में 12.5 मिमी दर्ज की गई है।

Exit mobile version