Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजीव युवा मितान क्लब घुमरगुड़ा द्वारा किया गया विभिन्न खेलों का आयोजन

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रामीण व प्राचीन खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राजीव युवा मितान ग्राम घुमरगुड़ा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत सदस्य दर्शन सोनी व ग्राम पंचायत घुमरगुड़ा के सरपंच बेंदले बाई नागेश व समस्त ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खासकर ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सभी ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक प्राचीन खेल खो खो कबड्डी ,फुगड़ी ,पिट्टूल, भंवरा गिल्ली डंडा ,लंबीकूद , रस्सी कूद एवं अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक हिस्सा ले रहे हैं इन दिनों गांव में खेलकूद प्रतियोगिता के चलते काफी उत्साह देखने को मिल रहा है गांव के बच्चे युवा और खासकर महिलाएं भी अपना कीमती समय निकालकर इन खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं

Exit mobile version