Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रायपुर में 20 सितम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 10वीं पास युवा कर सकते है अप्लाई

रायपुर : कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 20 सितम्बर 2022 को सुबह 11 बजे से किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान पेस गियर अपेरेल रायपुर तथा ईसाडोरा लाइफ स्टाईल रायपुर द्वारा नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। संस्थानों द्वारा मास्टर टेलर एवं टेलर ट्रेनी आदि के 25 पदों के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के वे युवा जो कम से कम 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक है। ऐसे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं।

यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सेल्फ एम्पलायड टेलर तथा सिविंग मशीन ऑपरेटर व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा। चयनित युवाओं को उनके योग्यता एवं अनुभव अनुसार प्रतिमाह 8 से 12 हजार रूपये का वेतन दिया जाएगा एवं इनका कार्यक्षेत्र रायपुर जिला होगा। टेलर ट्रेनी को प्रशिक्षण अवधि में 6 हजार से 8 हजार रूपये का मानदेय दिया जायेगा।

Exit mobile version