Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजधानी रायपुर में लाखो रुपयों में बच्चों की सौदेबाजी

9वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, स्कूल और प्रशासन को नहीं लग पाई भनक, छात्रा के परिजन ? मौन

रायपुर : राजधानी रायपुर में संचालित निजी अस्पतालों में बच्चों की सौदेबाजी के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। नवजात शिशु को ₹4 लाख में बेचने के मामले में खुलासा हुआ है। कोतवाली सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सीएसपी कोतवाली को जांच प्रभारी बनाने की पुष्टि की गई है।

स्वास्थ विभाग इसके पहले की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामला संज्ञान में लेने के लिए बोला गया था, शहर में नवजात की सौदेबाजी के लिए निजी अस्पतालों में बहुत बड़ा खेल चल रहा है। 4 से ₹5 लाख रुपए देकर बच्चों की सौदेबाजी की जा रही है।

मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है जिसके बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच का दावा किया गया है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया की सीएसपी कोतवाली और उनकी पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्हें रिपोर्ट सौंपी गई है की उसके बाद अवैधानिक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version