Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किए 5 जुआरी, नाला किनारे चल रहा था जुआ फड़

रायगढ़ : थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव को मुखबिर से जानकारी मिला कि गुडेली लात नाला के पास कुछ जुआरी 52 पत्ते तास से जुआ खेलने बैठे हुए हैं। थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर के हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिये रवाना कर दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आरोपी (1) सुंदरलाल जोल्हे पिता सोनमनी जोल्हें 24 वर्षीय साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ आरोपी (2) श्रद्धा साहू पिता शंभू लाल साहू 35 वर्षीय मौहापाली थाना चंद्रपुर आरोपी (3) मेघनाथ साहू पिता रामनाथ साहू 27 वर्षीय साकिन गुडेली थाना सारंगढ़

आरोपी (4) विश्वकर्मा भास्कर पिता मोहित राम भास्कर 36 वर्षीय साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ आरोपी (5) जितेन्द्र माली पिता कलीराम माली 35 वर्षीय साकिन गुडेली थाना सारंगढ़ को रंगे हाथ हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से कुल नकदी रकम ₹15,850 एवं 52 पत्ती तास जप्त किया है, आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कृष्णा महंत, कन्हैया खुंटे, संतोष मिरी थे शामिल।

Exit mobile version