Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राशन दुकानों में गुणवत्ताहीन चावल दिया जा रहा है – कुशल सिंह राजपूत

राजनांदगांव : आज कल राशन दुकानों में जो सरकारी राशन दिया जा रहा है। उसमें गुणवत्ताहीन चावल थर्ड क्वालिटी का दिया जा रहा है। जिसको ग्रामीण खा नहीं रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पकने में अजीब सा स्वाद और सुगंध आ रहा है। सरकार ग्रामीणों पेट पर लात मार रही है।

अतः गुणवत्तापूर्ण और अच्छी क्वालिटी का चावल राशन दुकान में दिया जाए। नहीं तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कुशल सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है यह जो चावल है इसके पौष्टिक तत्व निकालकर खराब क्वालिटी के चावल दिया जा रहा है। ताकि लोग ना खाएं। ताकि ग्रामीण चावल को बेचकर महंगा चावल खरीदें और सरकार दोनों तरफ से फायदा कमाए। ऐसी मनमानी नहीं चलेगी गरीब आदमी के निवाले पर डाका डाला जाएगा तो आम आदमी चुप नहीं रहेगा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Exit mobile version