Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

फुंडा निवासी बिष्णु निर्मलकर की सड़क दुर्घटना में मौत

पाटन : बीती रात सड़क दुर्घटना में पाटन स्थित PWD विभाग में कार्यरत सीनियर कर्मचारी बिष्णु निर्मलकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है की फुंडा व देवादा के मध्य फुडा बस्ती जाने के लिए बिष्णु निर्मलकर मुड़ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक PWD कर्मचारी बिष्णु निर्मलकर जो कि ड्यूटी कर पाटन से अपने घर फुडा जा रहा था। बीती रात की यह घटना है। उनके निधन से विभाग सहित ग्राम फुंडा में शोक की लहर है। आज बिष्णु निर्मलकर का पोस्टमार्टम बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

अपने क्षेत्र की जन समस्याओं , रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, प्रताड़ना, घटना, दुर्घटना, व अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्मो की खबरों सहित फोटो वीडियों  “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के WhatsApp  नंबर 940 641 4023 पर जरूर पोस्ट करे। 

Exit mobile version