Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

PWD इंजीनियर के घर ACB का छापा ; 13.5 लाख हराम की कमाई PVC पाईप में थी छुपाई

ACB की छापेमारी में PWD इंजीनियर के घर PVC पाइप से बहने लगे 500 सौ के नोट

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

कर्नाटक– आपने आज तक पानी पाइप में पानी बहते देखा होगा पर किसी पाइप से पैसा बहते हुए नहीं देखा है, लेकिन एक ऐसी ही घटना कर्नाटक में सामने आई है जो काफी चौका देने वाली है. दरअसल, कर्नाटक के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, एसीबी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में एक जूनियर इंजीनियर के घर पर छापेमारी की थी वीडियो में एसीबी अधिकारी पीवीसी पाइप के अंदर से नकदी और सोने के जेवरात निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।



भ्र्ष्टाचार विरोधी एजेंसी (एंटी करप्शन ब्यूरों) ACB के अधिकारियों को जेई शांतागौड़ा बिरादर पर शक था कि उसने अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी, इसके बाद अधिकारियों ने जूनियर इंजीनियर के कलबुर्गी स्थित घर पर छापा मारा. छापेमारी का नेतृत्व एसीबी एसपी महेश मेघनावर ने किया, एसीबी की टीम ने बिरदार के घर का दरवाजा खटखटाया. जूनियर इंजीनियर ने दरवाजा खोलने में 10 मिनट का समय लिया, जिससे एसीबी अधिकारियों को लगा कि उसने घर के आसपास कहीं बेहिसाब नकदी छिपाई होगी।

जूनियर इंजीनियर के घर से ACB को मिले 13.5 लाख रुपये

इसके बाद एक प्लंबर को जूनियर इंजीनियर के घर के अंदर पीवीसी पाइप काटने के लिए बुलाया गया. जब प्लंबर ने पाइप को काटा तो अधिकारियों को उसके अंदर नकदी और सोने के गहनों के बंडल मिले.जूनियर इंजीनियर शांतागौड़ा बिरदार के घर से कुल 13.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एसीबी अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के घर के अंदर छत से दूर रखे 6 लाख रुपये नकद भी बरामद किए।



अभी संपत्ति का आकलन है जारी

शांतागौड़ा बिरादर वर्तमान समय में जेवरगी सब-डिवीजन में पीडब्ल्यूडी के साथ काम करता है. वह 1992 में जिला पंचायत सब-डिवीजन में सेवा में शामिल हुआ था,उसकी सेवा की पुष्टि साल 2000 में हुई थी, छापेमारी से परिचित अधिकारियों ने मीडिया आउटलेट्स को बताया कि जूनियर इंजीनियर की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है।

Exit mobile version