Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अंबागढ़ चौकी में आयोजित किया गया जन समस्या निवारण शिविर, जनता ने लिया लाभ

JANSAMSYANIVARANSHIVIR MOHALA

Filephoto

मोहला : मोहला 1 अगस्त 2024, राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जनवरी से दिनांक 10 अगस्त तक नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इस परिपेक्ष्य में नगरीय क्षेत्र अम्बागढ़ चौकी के विभिन्न वार्डो में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है।⬇️शेष नीचे⬇️

स्थानीय नगरीय निकाय द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिको को मूलभुत सुविधाए मुहैया कराया जा रहा है। नल जल आपूर्ति, राशन कार्ड, सामाजिक सहायता योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, नालियों एवं गलियों की साफ-सफाई, सडको की गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट मरम्मत आदि समस्यायों का निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है।⬇️शेष नीचे⬇️

गत दिवस 31 जुलाई को मंगल भवन बस स्टेंड अं.चौकी में वार्ड क्र. 09 हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री भोलाराम साहू, उपाध्यक्ष श्री रितेश मेश्राम, पार्षद श्री विजय यादव, वरिष्ठ पार्षद श्री अशोक वर्मा, पार्षद मोहसिन खान, पार्षद मुकेश सिन्हा उपस्थित रहे।⬇️शेष नीचे⬇️

नगरीय निकाय की ओर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने अपने समस्त शाखा प्रभारी कर्मचारियों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस शिविर में विभिन्न विभाग से संबंधित 38 मांग पत्र एवं 03 शिकायत पत्र कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें एक आवेदन का राशन कार्ड से संबंधित शिकायत का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया।

Exit mobile version