Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पंडित प्रदीप मिश्रा का छ.ग. में दूसरा शिव कथा महापुराण, इस इलाके में 2 जनवरी से होगा आयोजन

पं. प्रदीप मिश्रा कथा सुनाने फिर आएँगे छत्तीसगढ़, इस जिले में तैयारी जोरो शोरो पर

बलौदाबाजार : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 2 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक बलौदाबाजार के ग्राम कोकड़ी में होने वाले शिव कथा महापुराण की तैयारी अंतिम चरण में है। यह कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के लिए सारी व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा है। बलौदाबाजार में पहली बार इतना भव्य आयोजन हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में काफी उत्साह झलक रहा है।

ग्राम कोकड़ी निवासी रामु जायसवाल के परिवार द्वारा आयोजित शिवकथा महापुराण की सफलता के लिए आयोजक समेत बलौदाबाजार एवं अंचलवासी स्वस्फूर्त अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आयोजक समिति ने बताया – इस कार्यक्रम के लिए करीब 22 एकड़ प्रांगण का निर्माण किया गया है, जिसमें मुख्य डोम 84×400, दो डोम 84×200 का निर्माण कराया गया है। डोम के पिछले हिस्से में पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें डेढ़ लाख श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे। कार्यक्रम स्थल के आखिरी हिस्से पर पर्याप्त शौचालय, स्नानघर का निर्माण कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों के अलावा अन्य राज्यों से लोगों के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। इस कार्यक्रम स्थल पर अंदर आने के लिए 4 मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए। जिसके अतिरिक्त 2 प्रवेश द्वार को आरक्षित रखा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु एक दर्जन पार्किंग स्थल का निर्माण बलौदाबाजार रोड, भाटापारा रोड, सिमगा रोड और रायपुर रोड पर कराया जा रहा है।

Exit mobile version