Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 130वीं ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 130वीं ‘मन की बात

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें संस्करण के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, युवाओं की भूमिका, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक एकता जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश की प्रगति का आधार आम नागरिकों की सहभागिता है। उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ को अपनाने का आह्वान करते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दिया। साथ ही, युवाओं से नवाचार, स्टार्टअप और तकनीक के माध्यम से भारत को वैश्विक मंच पर अग्रणी बनाने का आग्रह किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी चर्चा की तथा इन अभियानों को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े बदलाव का कारण बनते हैं।

प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में सकारात्मक सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ें और विकसित भारत के संकल्प को साकार करें।

‘मन की बात’ का 130वां संस्करण देशवासियों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने वाला रहा।

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सुपेला भिलाई में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे,जिला उपाध्यक्ष चिन्ना केशवलु, जिलामंत्री मनोज तिवारी, रश्मि सिंह, भारती साहू, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सिंग कुशवाहा ,कार्यालय सहमंत्री राजेन्द्र सिंह,जिला सहप्रभारी सूरज जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कश्यप आई टी सेल सहसंयोजक सुभाष शर्मा, वरिष्ठगण शंकर लाल देवांगन, प्रदेश पिछड़ा वर्ग कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल,जिला सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा समिति कार्यकारणी कन्हैया सोनी, वरिष्ठ रूपराम भोसले, योजना ढहाके एवं जिला के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Exit mobile version