Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष व अन्य पद हेतु नामांकन दाखिल, दल के साथ पहुंचे पदाधिकारी

(संतोष देवांगन) पाटन : देवांगन समाज पाटन ब्लॉक में तीन वर्ष 2025-28 कार्यकाल के लिए आज 12अप्रैल  को देवांगन समाज भवन पाटन में सुबह 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके चलते 11 पदों के लिए नामांकन भरा गया है। अब देखना यह है कि पाटन मंडल के 81, सेलूद मंडल के 71, कौही मंडल के 54 और जामगांव एम मंडल 27 एवं सुरपा इकाई 21 के, कुल 254 मतदाता किसे अपना बहुमत प्रदान करते है।

जिसमें श्रीकांत देवांगन पाटन निवासी एवं मनोहर देवांगन वर्तमान अध्यक्ष रिसाली निवासी सेलूद मंडल ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं श्रीमती विनीता, श्रीमती कुसुम देवांगन एवं शिवराम देवांगन, सचिव पद के लिए मोहन देवांगन, कोषाध्यक्ष धनेश्वर देवांगन कौही के लिए ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी  धनुष देवांगन, राजेंद्र लिमजे, सहा चुनाव अधिकारी कमल देवांगन, सहा अधिकारी मनीराम देवांगन, दुर्ग जिला अध्यक्ष पुराणिक देवांगन के समक्ष जमा कर दिया है।

वहीं देवांगन समाज भवन में सभी प्रत्याशी पदाधिकारी अपने दल के साथ पहुंचे हुए हैं और अपने पक्ष में मतदान करने मतदाताओं से निवेदन कर रहे है। इस चुनाव कार्यक्रम में भोजन व अन्य व्यवस्था पाटन देवांगन समाज के सचिव विनोद देवांगन द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, होरीलाल देवांगन, पार्षद केवल देवांगन, गोपाल देवांगन, भागेश देवांगन सहित सभी मंडल के देवांगन सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version