Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिले भर में वृहद वृक्षारोपण की तैय्यारी, डेढ़ लाख पौधों का किया जायेगा रोपण : 85 हजार फलदार वृक्ष भी रोपित किये जायेंगे

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा क़ी बैठक लेकर विभागीय कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। इस दौरान उन्होंने कल जिले के सभी विकासखंडों में होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जिले में 10 जुलाई को विकासखंड गरियाबंद के ग्राम मालगांव, छुरा के ग्राम रानीपरतेवा, फिंगेश्वर के ग्राम श्यामनगर, मैनपुर के ग्राम जाड़ापदर एवं देवभोग विकासखंड के ग्राम मुड़ागांव में मनरेगा के माध्यम से उद्यानिकी विभाग द्वारा 7 हजार 500 पौधों का रोपण किया जायेगा। इसके अलावा जिले के सभी ऑगनबाड़ियों में 12 जुलाई को वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा विकासखंड गरियाबंद एवं देवभोग के विभिन्न गांवों कुल 28 हेक्टेयर से अधिक रकबा पर 3 हजार 365 पौधे, वन विभाग द्वारा 37 हजार 700 पौधे एवं शिक्षा विभाग द्वारा 12 हजार 470 पौधरोपण किया जायेगा। इस प्रकार लगभग डेढ़ लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत स्थलवार जिन अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।
इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर पोषण निवेश कार्यक्रम के तहत 17 हजार नवविवाहित, गर्भवती, शिशुवती द्वारा पांच – पांच फलदार पौधे का रोपण एवं संरक्षण अभियान के तहत अपने-अपने बाड़ियों पर लगभग 85 हजार पौधरापेण किया जायेगा, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ग्राम पारागांव में कल हितग्राहियों के घरों में फलदार पौधों का रोपण किया जायेगा।

Exit mobile version