Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गर्भवती निकली कोरोना संक्रमित, इलाज कराने पहुंची थी जिला अस्पताल

Balod Hospital

बालोद : जिले के गुरूर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंडरवानी में 28 वर्षीय महिला की कोरोना एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला 7 माह की गर्भवती है। जिला अस्पताल धमतरी में इलाज कराने गई थी। इसी दौरान वहां के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच की तब रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसकी जानकारी दी गई है। महिला खतरे से बाहर है, सुरक्षित है।



सुरक्षा के लिहाज से होम आइसोलेट है। संपर्क में आने वाले लोगों को सलाह दिए है कि अगर सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना संबंधित लक्षण नजर आए तो तत्काल जांच करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्दी व बुखार होने के बाद गर्भवती महिला जिला अस्पताल गई थी। पिछले दो माह से जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं थे। 18 जनवरी को गुंडरदेही ब्लॉक के एक गांव के व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल गुरूर ब्लॉक में एक एक्टिव केस है। बाकी चार ब्लॉक बालोद, गुंडरदेही, डौंडी व डौंडीलोहारा कोरोनामुक्त है। हालांकि प्रदेश के कई जिले में पिछले कई दिन से रोजाना केस मिल रहे है।

Exit mobile version