Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर/दिल्ली : पूरे उत्तर भारत (North India) में इस समय तपती धूप और चिलचिलाने वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। और देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। वहीं, भारत के पहाड़ी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश होने के आसार हैं।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों में औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है, मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है इसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर और 28° उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है।

वहीं, उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जिसके अलावा समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर पूर्वी विदर्भ से आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु से गुजरते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है। पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 10 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है।

वहीं दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। (weather department) मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और दिन के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। जिसके अलावा 7 अप्रैल को तेज हवाएं चलने की आशंका है। IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 19 से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Exit mobile version