Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पूजा विश्वकर्मा को मिला नया जीवन

*  मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना से पूजा विश्वकर्मा को मिला नया जीवन
* योजना के तहत पूजा को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मिले 18 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
* मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना से मिली हिम्मत, हुई जीवन की सुरक्षा
राजनांदगांव : गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना जीवनदायिनी साबित हो रही है। इसी योजना के तहत राजनांदगांव जिले के आशा नगर जीवन आवास कॉलोनी में रहने वाले श्री आनंद विश्वकर्मा की पत्नी श्रीमती पूजा विश्वकर्मा को नया जीवन मिला। आनंद विश्वकर्मा बताते हैं कि वो पेशे से एक एसी मैकेनिक हैं, वे दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन जब उनकी पत्नी पूजा को गंभीर लिवर की बीमारी हुई और डॉक्टरों ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी, तो उनके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। इलाज का कुल खर्च लगभग 26 लाख रूपए था, जिसे वहन करना आनंद जैसे मध्यमवर्गीय परिवार के लिए असंभव था।⬇️शेष⬇️

वही श्रीमती पूजा विश्वकर्मा का इलाज पहले 2023 में एम्स रायपुर में चला, परन्तु हालत में सुधार नहीं होने पर उन्होंने एम्स दिल्ली रेफर कर दिया, जहां 2024 तक इलाज चला। एम्स के डॉक्टरों ने हैदराबाद के निजी अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण वहां रह कर इलाज कराना संभव नहीं था। आखिरकार 2025 में रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट हुआ। इस कठिन समय में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना उनके लिए जीवन की नई उम्मीद बनकर आई।⬇️शेष⬇️

इस योजना के तहत 18 लाख रूपए की सरकारी सहायता मिलने से इलाज संभव हुआ और पूजा अब स्वस्थ जीवन जी रही हैं। श्रीमती पूजा विश्वकर्मा के पति श्री आनंद विश्वकर्मा भावुक होकर कहते हैं कि जब डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए कहा और उसमे होने वाले खर्च के बारे में बताया तो हम बिल्कुल टूट चुके थे। लेकिन मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना ने हमें हिम्मत दी और मेरी पत्नी का जीवन बचा। अगर यह योजना न होती, तो मेरी पत्नी को बचा पाना मुश्किल था। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और सरकार का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने गरीबों की तकलीफ को समझकर यह योजना बनाई।

Exit mobile version