नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025-आकर्षक मेहंदी एवं रंगोली बनाकर महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का लिया संकल्प; रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर महिलाओं ने मतदान करने का दिया संदेश…⬇️शेष नीचे⬇️
राजनांदगांव, 05 फरवरी 2025: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल आज डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वीप द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं के बीच रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) प्रदर्शन का आयोजन किया गया। ⬇️शेष नीचे⬇️
उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अच्छे पद पर जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों में निर्वाचन के प्रति जुनून होना चाहिए। जिससे अपने अच्छे प्रतिनिधि को बिना डर और भय के चुन सके। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी महिलाओं को घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अपने मतदाताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने कहा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से निर्वाचन किया जाएगा। जिसके लिए सभी नगरीय निकायों में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये मतदाता जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इसके लिए नागरिकों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी देना है और उन्हें प्रेरित करना है कि वे मतदान के दिन मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आस-पास के लोगों को प्रेरित करने कहा। ⬇️शेष नीचे⬇️