Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिसकर्मियों की पिटाई, थाना प्रभारी को बना दिया बंधक, 3 पुलिसकर्मी घायल

सांकेतिक चित्र

जांजगीर : बारात स्वागत के लिए निकली पीछे ग्रामीण चूलमाटी के लिए जा रहे थे। संकरी गली में बारात से आगे निकलने की कोशिश में चूलमाटी में शामिल लोगों का बारातियों से विवाद शुरू हो गया। यह बारात आरक्षक के भाई की थी, जिसमें शामिल हाेने हसौद थाना के आरक्षक भी आए हुए थे। विवाद के बाद गाँव वालो ने बाराती पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी।

आरक्षकों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन गांव वालो ने थाना प्रभारी को ही बंधक बना लिया। थानेदार के बंधक बनने की जानकारी मिलने पर डायल 112 और हसौद पुलिस की टीम तत्काल पहुंची और गांव वालो को बताया कि जिन्हें आपने बंधक बनाया है, वो थानेदार हैं तो ग्रामीणों ने तुरंत थानेदार व आरक्षकों को छोड़ा। वहीं इस मारपीट में 3 आरक्षक घायल हो गए।

हसौद पुलिस के मुताबिक थाने में पदस्थ आरक्षक मिरी साहू के भाई की हरेठीखुर्द में 11 मार्च शनिवार को शादी थी, जिसमें हसौद थाना में पदस्थ आरक्षक प्रमोद सोनंत भी छुट्‌टी लेकर दोस्त के भाई की शादी में शामिल हाेने के लिए गया हुआ था। बारात रात के 9 बजे गांव पहुंची और बाराती डीजे की धुन में नाचते-गाते हुए जा रहे थे। इस दौरान प्रमोद सोनंत का गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया और ग्रामीण युवक आरक्षक साथ मारपीट करने लगे। जिससे घबराकर प्रमोद ने इसकी जानकारी मोबाइल से हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल को दी।

बारातियों के साथ गांव वालो के द्वारा की जा रही मारपीट की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन पटेल अपने स्टाफ महेंद्र महेश्वरी, घनश्याम टंडन, मनोज कोसले समेत अन्य आरक्षकों के साथ हरेठीखुर्द पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने लगे, लेकिन सिविल ड्रेस देखकर ग्रामीण भी थाना प्रभारी और आरक्षकों के साथ मारपीट करने लगे। गांव वालो की मारपीट से आरक्षक प्रमोद सोनंत, महेंद्र महेश्वरी, घनश्याम टंडन, मनोज कोसले घायल हो गए है। चारों का मुलाहिजा हसौद अस्पताल में किया गया है।

Exit mobile version