Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस ने खोला भाजपा नेता की मौत का राज… प्रेमिका की वजह से की थी आत्महत्या ? जानिए पूरा मामला…

पुलिस ने खोला भाजपा नेता की मौत का राज... प्रेमिका की वजह से की थी आत्महत्या ? जानिए पूरा मामला…

मुंगेली-लोरमी : भाजपा नेता की मौत के मामले से अब पर्दा उठ चूका है। पुलिस के बताए मुताबिक, भाजपा नेता की मौत के लिए कोई और नहीं बल्कि उन्ही की प्रेमिका ही जिम्मेदार है। इसके चलते अब पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को सलाखों के बीच भेज दिया है।

दरअसल, यह घटना 7 महीना पहले की है। मुंगेली जिला लोरमी के भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल उर्फ शीलू का लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग से लगे खेत में बिजली के खंबे से बंधी हुई लाश मिली थी। मृतक द्वारा संचालित किओस्क सेंटर (kiosk center) में 6 पन्नो का अलग-अलग सुसाइड नोट मिला था। वहीं इस मामले की फॉरेंसिक जांच के बाद 2 दिन पहले ही अन्य धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

प्रेमिका भागने की फिराक में थी! 

वहीं इस घटना को लेकर लोरमी के एसडीओपी माधुरी धिरही पुलिस के बताए मुताबिक, सुसाइड नोट में धर्मांतरण के लिए दबाव सहित उनसे पैसे उगाही का खुलासा हुआ है। जिसका आरोप लोरमी क्षेत्र की रहने वाली 32 साल की प्रेमिका सोनिया लकड़ा पर लगा था।

हालांकि, उक्त सुसाइड नोट के आधार पर अपराध दर्ज कर लोरमी पुलिस सरगर्मी के साथ आरोपी प्रेमिका की तलाश में जुटी हुई थी। कल प्रेमिका भागने की फिराक में थी और एक घर में छुपी थी। पुलिस की टीम ने उसे लोरमी के बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्रेमिका धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी!

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमिका पहले से ही विवाहित थी। इसके बावजूद मृतक के साथ भी सुका प्रेम प्रसंग  चल रहा था। इसी के चलते उक्त महिला लगातार पैसे देने सहित धर्मांतरण का दबाव बना रही थी। जिससे निराश होकर भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल ने आत्महत्या की थी।

Exit mobile version