Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अपहरण नाबालिग लड़की का रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उत्तरप्रदेश ले जाने वाला युवक गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाकर स्वजन के हवाले कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र में निवासी महिला ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के गायब होने की शिकायत की थी।

पीड़िता ने आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को बताया की कोई उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिला कि नाबालिग उत्तरप्रदेश के मथुरा में है। जिस पर पुलिस की टीम को उत्तरप्रदेश मथुरा रवाना किया गया।

पुलिस की टीम ने मथुरा के ग्राम माट पुरानी बस्ती में दबिश देकर आरोपी अजय कुमार (20वर्षीय) को पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में वह पहले पुलिस को गुमराह करने लगा था। पुलिस ने कड़ाई करने पर उसने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ लाना बताया। पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाकर स्वजन के हवाले कर दिया। वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Exit mobile version