Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

डोंगरगढ़-मां बम्लेश्वरी जाने वाले भक्तों से पुलिस ने की ये अपील… सुरक्षित आवागमन के लिए जारी हुआ आदेश

दुर्ग : बड़ी संख्या में चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाते है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए दुर्ग पुलिस ने उनके लिए एक अपील जारी की है। दुर्ग के एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मुताबिक डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन के लिए दिये गये निर्देश जारी किए गए।

दुर्ग पुलिस द्वारा कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित कर दिया गया है। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किये गये है, जो लगातार 24 घण्टे 17 अप्रैल तक पेट्रोलिंग करेगें। और यह टीम लाउड स्पीकर के माध्यम से पदयात्रियों को बाएं चलने के निर्देश देते रहेगें। वहीं इस मार्ग में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न नहीं होने देगें। इसी प्रकार पदयात्रियों की सहायता के लिए अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गये है।

दुर्ग पुलिस ने जनता से क्या अपील की ?

पदयात्रियो के लिए बनाया गया रूट चार्ट

कुम्हारी टोल प्लाजा-सिरसा गेट चौक-डबरापारा तिराहा-खुर्सीपार तिराहा-पावर हाउस अंडर ब्रिज-मुर्गा चौक-सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुए सेक्टर-9 चौक-ठगडा बांध ओवर ब्रिज-जेल तिराहा-गांधी तिराहा-पटेल चौक-पुलगांव चौक-शिवनाथ नदी ब्रिज-अंजोरा बाईपास-राजनांदगांव से होकर डोगरगढ़ जायेगें।

Exit mobile version