Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पुलिस जवान की दर्दनाक मौत, हेलमेट के कारण चली गई जान

अंबिकापुर : आपने अक्सर अपने क्षेत्र के पुलिस को यह बताते और कहते हुए जरूर सुना होगा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। क्योंकि एक हेलमेट ही आपको दुर्घटना का शिकार होने के बाद भी बचा सकता है क्योंकि सिर में जहां हेलमेट लगता वह सिर का भाग एकदम नाजुक होता है।

आपको ये जानकर हैरान हो जाओगे कि जशपुर जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिस के जवान को हेलमेट लगाना भारी पड़ गया और सफर के दौरान सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र में पुलिस जवान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और हेलमेट लगाएं। उस पुलिस जवान का हेलमेट उसके गले और नाक में बुरी तरह फंस गया और हेलमेट गले और नाक में फसने के कारण सांस नहीं लेने के कारण पुलिस जवान कविराज राम नागवंशी की दर्दनाक मौत हो गई।

बता दे की मामलें की पुष्टि करते हुए इस घटने की जानकारी खुद सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने दी है जिनका कहना है कि सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत हेलमेट के कारण हेलमेट उसके गले और नाक में फंसने के कारण हुई है जिसका शव पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव परिजनों को सौंप दिया है और मामलें में आगे की मर्ग जांच की जा रहीं है।

Exit mobile version