Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कोरबा में दो बड़ी शोभायात्रा पर पुलिस हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था शख्त

कोरबा : चैत्र नवरात्री उत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पुलिस ने सुरक्षा के लिए इंतजाम किए हैं। पहले दिन ही शहर में दो बड़ी शोभायात्राएं निकलेंगी। पहली रैली गौ माता चौक से टीपी नगर चौक तक और दूसरी कोसाबाड़ी चौक से टीपी नगर तक जाएगी। दोनों रैलियों में छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां शामिल होंगी।

SP सिद्धार्थ तिवारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। सीएसईबी ग्राउंड से पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मचान बनाए गए हैं। CCTV कैमरा लगाए गए हैं। सामान्य कपड़ों में पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल वाहन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। कोरबा शहर के अलावा बालको, कुसमुंडा, दीपका और एनटीपीसी में भी रैलियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

Exit mobile version