Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

76 लाख के जेवर समेत नगदी चोरी, राइस मिलर के घर चोरों ने धावा बोला, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

सक्ती : शहरी क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। शुक्रवार की देर रात बाराद्वार रोड स्थित राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और नगदी समेत करीब 76 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात को चोरी कर लिए। प्रार्थी पवन कुमार गोयल एवं प्रकाश गोयल ने सक्ती थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई । बड़ी चोरी की घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब गोयल परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इस दौरान चोर मकान के पीछे हिस्से से घुसकर अंदर आए और तीसरे नंबर के कमरे में रखी अलमारी खोलकर चोरी की, रात लगभग 3 बजे के करीब जब घर वालों को कुछ हलचल सुनाई दी तो नींद से जागे और घर की तलाशी ली। इस दौरान कारोबारी को पता चला कि, घर के कमरे में रखी अलमारी से नगदी और जेवरात गायब हो गए है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की सुचना दी।

आपको बता दें कि, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लगभग 76 लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट लिखी है, इसमें करीब 100 तोला सोना, चांदी के जेवरात एवं 10 लख रुपये नगद शामिल है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि चोर मकान में पीछे के दरवाजे से घुसे थे। दरवाजे में छेद किया फिर चिटकनी को खोलकर अंदर प्रवेश कर कमरे तक पहुंच गए और आलमारी में रखे नगद व सोने-चांदी के जेवरात को पार कर निकल गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी चोरी करते दिख रहे है।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की ली जा रही है मदद!

पुलिस के आला अधिकारी के अलावा डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। लेकिन शनिवार की देर शाम तक पुलिस के हाथ किसी तरह का सुराग नहीं लग पाया । इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आज फिंगर स्पेशलिस्ट को भी बुलाया गया है। आपको बता दें कि, इस चोरी की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती मनीष कुंवर एवं सक्ती थाना टीआई विवेक शर्मा के साथ पीड़ित के मकान के पीछे वाले हिस्से में मुआयना किया। उन्होंने हर एक बिंदु पर पुलिस अधिकारियों को नोट करवाते हुए इस पर समीक्षा करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने दावा किया है कि, जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया जाएगा।

Exit mobile version