Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मैनपुर खोलापारा निवासी की आंगन में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”  जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद : जिले के विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम खोलापारा में घर के आंगन में पत्नी की लाश पिछले तीन दिनाें से पडा था और पति गायब है जिससे हत्या का अंदेशा जाहिर होता है, और पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा हैं

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम खोलापारा निवासी नोराबती नेताम पति जोनाराम नेताम उम्र 45 वर्ष 16 मई को नाहवन कार्यक्रम में ग्राम फरसरा पति पत्नी पहुचे थे और नाहवन कार्यक्रम के बाद दोनो देर रात अपने घर खोलापारा लौट गये थे।

फरसरा से घर लौटने के दो दिन बाद नोराबती की लाश घर के आंगन मे मिला जिस लाश से बदबू आ रही थी, और पति गायब है, जिसकी सूचना मृतिका के भाई पुनितराम कमार ने 19 मई 2022 को मैनपुर थाना में ग्राम पंचायत दबनई सरपंच के माध्यम से आकर दिया मैनपुर पुलिस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुआ।

मृतिका की लाश मौके पर पंचनामा कर शव मैनपुर लाकर पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौप दिया लेकिन घटना के बाद से मृतिका नोराबती के पति जोनाराम नेताम गायब है जिससे यह प्रथम दृष्ट में ही हत्या का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है, बहरहाल मृतिका के कान के नीचे चोट की एक गहरी निशान पाया गया है और पोस्टमार्डम रिर्पोट का इंतजार किया जा रहा है।

मैनपुर थाना के ए.एस.आई छबीलाल टांडेकर ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि मैनपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है और उसके पति घटना के बाद से गायब है जिसकी पताशाजी किया जा रहा है

Exit mobile version