बिलासपुर : गुंडों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, रतनपुर पुलिस ने किया 3 युवक को गिरफ्तार।आरोपियों में फिल कोल वाशरी के मैनेजर विकास शर्मा और उसके संगत साथी शामिल हैं। यह घटना रतनपुर के महामाया मंदिर के मेलापरा में हुई थी।
रतनपुर पुलिस को मिली थी जानकारी, कि कुछ लोग महामाया मंदिर मेला स्थल पर धारदार हथियारों से लैस थे। और इनमें से एक होटल में घुसकर मारपीट में आरोपी राकी सिंह उर्फ राकी भाई भी है, जो फील कोल वाशरी में बाउंसर है, वह कोयला कंपनी के वाहनों से कोयला चोरी को रोकने पेट्रोलिंग का काम करता है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों होटल में मारपीट हुई थी, यह मामले को लेकर पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, आरोपी भागकर सेंदरी तक पहुंच गए थे, पुलिस के जवानों ने वहां पर घेराबंदी कर मौके से राकी सिंह, संदीप शर्मा और वीरभानू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी कार से तीन तलवार, पांच लोहे का राड और आठ लाठियां जब्त की है. युवकों के खिलाफ जवानों पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा और आर्म्स एक्ट की धारा 186, 353, 332, 147, 148 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।




