Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

(PM) नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर ,विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

रायपुर : (PM) माननीय नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंच चुके है। सोशल मीडिया पर माननीय नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर लिखा कि, छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति को बिग बूस्ट मिलेगा। यहां प्रधानमंत्री 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च की जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्‌टा ग्राउंट में सभा करेंगे। प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन यहां 2 लाख लोगों के हिसाब से तैयारी कर चुका है। पूरे प्रदेश से भाजपा सरकार के नेताओं को यहां लोगों को लाने का जिम्मा भी दिया गया है। कार्यक्रम में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 100 एकड़ में पार्किंग का इंतजाम किया गया है।

PM के आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ राज्य से आत्मीय लगाव है। यहां के लोगों की मेहनत, संस्कृति और परंपराओं को उन्होंने हमेशा सम्मान किया है। कौशल्या माता की पुण्य भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन।

Exit mobile version