Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन, छत्तीसगढ़ के CM सहित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि, आज तीसरी बार पीएम मोदी इस सीट से नामांकन भरे है। उन्होंने नामांकन भरने से पहले गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की। जिसके बाद अब काल भैरव मंदिर के दर्शन किये। और यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचें और नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी के 4 प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कलेक्ट्रेट में पर्चा भरा है। प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री नामांकन स्थल पर मौजूद रहे।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव,  महाराष्ट्र के सीएम सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा मौजूद रहे।

Exit mobile version