Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लोगो जीवन से खिलवाड़, “जल जीवन मिशन” की जांच में परत दर परत खुलेगी घोटालों की पोल – अशोक फड़नवीस

राजनांदगांव कांग्रेस नेता अशोक फडनवीस

*जल जीवन मिशन की जांच हो लोगो के जीवन पर सीधा असर डालने वाले को बक्सा नहीं जाए*
*दोषियों पर सीधा एफ आई आर करे कलेक्टर*
*कार्यवाही हुई तो जेल में जगह कम होगी*
राजनांदगांव : राजनांदगांव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन अशोक फड़नवीस का कहना है कि अमृत मिशन योजना या जल जीवन मिशन योजना का जिस तरह इस घर की तिजोरी भरी गई है सोचनीय है जांच कराने पर कही घोटालों की परत दर परत खुलेगी लोगो जीवन से खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदारों पर राजनांदगांव के जिलाधीश व्यक्ति गत रुचि लेकर जांच करे तो राजनांदगांव का जेल भी कम हो सकता है।

जनता को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सरकार ने की जिसमें जनता के मेहनत की कमाई का धन लगा दुष्ट लोगो ने पानी पिलाने के नाम से उस योजना में भ्रष्टाचार किया और करने करवाने वालों को थोड़ी शर्म भी नहीं आई सही जांच हो तो पूरे भ्रष्टाचार का दायरा अन्य विभाग से कही कई गुना घोटाला सामने आ सकता है। कई गांव पानी टंकी बनी तो पाइप लाइन नहीं पाइप लाइन बिछी तो टंकी नहीं दोनों है तो जल सफलाई की व्यवस्था नहीं है।

नए कलेक्टर वैसे जब से कार्यभार संभाले तब से जनहित के कार्यों हेतु सक्रिय है अमृत मिशन योजना और जल मिशन योजना की ईमानदारी से जांच की जानी चाहिए क्योंकि सीधा जनता के जीवन से जुड़ा मामला इस हेतु लोगो को अपने हित की लड़ाई के लिए आगे आना चाहिए आप और आपके पीढ़ी को शुद्ध जल पिलाने की सरकार ने गारंटी ली थी शासन प्रशासन संज्ञान में ले दोषी पर कार्यवाही करने अपने कदम पीछे ना हो अगर आपकी शिकायत पर जांच न हो तो समझ जाव उक्त योजना को फेल करने में सुपरवाइजर से सबसे उच्च अधिकारी शामिल है।
अशोक फडनवीस

Exit mobile version