Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 27,000 से अधिक पौधों का रोपण, पर्यावरण और हरियाली के लिए एक ठोस कदम

उदयपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में 1 बड़ा और खास कार्यक्रम हुआ। राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (RRVUNL) की परसा पूर्व और केते बासेन (PEKB) व परसा कोल ब्लॉक (PCB) खदानों में एक साथ लगभग 27,220 पौधे लगाए गए। इस तरह के बड़े पैमाने में वृक्षारोपण से इलाके की हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों और ठेकेदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ये सिर्फ पौधे लगाने का काम नहीं था, बल्कि पर्यावरण बचाने का मजबूत इरादा था।

बच्चों ने भी पर्यावरण पर बनाई रंग-बिरंगी तस्वीरें

परसा, सलही, बासेन, तारा, जनार्दनपुर और फत्तेपुर जैसे गांवों में स्कूल के बच्चों के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रतियोगिता का विषय था “प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना”। कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 400 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी रचनाओं से पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाई। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।

पर्यावरण विभाग के अधिकारी अविनाश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, पर्यावरण की रक्षा सिर्फ 1 दिन का काम नहीं है, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा होना चाहिए।

विकास कार्य भी साथ में चल रहे हैं

RRVUNL खदान के आस-पास के 14 गांवों में कई विकास कार्य भी कर रहा है। इनमें सरकारी स्कूलों की मरम्मत, पक्के शौचालय बनवाना, सड़कों का निर्माण, स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाना और यात्री प्रतीक्षालयों की मरम्मत जैसे काम शामिल हैं।

खनन के बाद खाली हुई जमीन में भी 15.69 लाख रुपये से ज्यादा पौधे लगाकर लगभग 1,200 एकड़ क्षेत्र को हरा-भरा किया जा चुका है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए भी अहम है।

संदेश साफ है

इस पूरे आयोजन से यह स्पष्ट हो गया है कि, जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो हमारा प्रदेश और हमारा देश साफ-सुथरा, हरित और पर्यावरण के लिहाज से बेहतर बन सकता है।

Exit mobile version