Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिले में प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन… हर महीने 30 हजार रूपये तक मिलेगा सैलरी.. बिना परीक्षा दिए होगी नियुक्ति !

सूरजपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (सूरजपुर) के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्कोप ‘सोसायटी फॉर कम्युनिटी ऑग्रेनाईजेान एण्ड पिपल इम्पावरमेंट’ के द्वारा प्रशिक्षण कार्य के लिए मेसन, कारपेंटर, टेलर, लोहार, कुम्हार, नाई, हथौडा और टूलकिट निर्माता, गोल्ड स्मिथ, मूर्तिकार, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, धोबी, मोची, गारलेंड मेकर पदों पर 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक भर्ती किया जाएगा ।

भर्ती के उपरांत प्रति कार्य दिवस पर मानदेय 1000 रुपय का भुगतान किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह से निःशुल्क है, किसी भी प्रकार की राशि की मांग किए जाने पर संबंधित नियोजक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version