Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पोटिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में स्थापित ट्रॉमेल मशीन से कचरे का निष्पादन शुरू

दुर्ग :  24 मार्च 2025, नगर पालिक निगम दुर्ग के अंतर्गत पोटिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लगभग 1.50 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित ट्रॉमेल मशीन से वैज्ञानिक पद्धति से कचरे का निष्पादन प्रारंभ हो गया है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कचरों की निष्पादन की कार्ययोजना नगर निगम दुर्ग द्वारा तैयार की गई है।

निगम द्वारा उक्त कार्य हेतु मेसर्स मेकॉफ इंडिया लिमिटेड भोपाल एजेंसी को कार्यादेश जारी किया गया है। साथ ही एजेंसी को वर्षाऋतु के पूर्व कार्य पूर्ण करने आदेशित किया गया है। एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में रखे गये कचरे को वैज्ञानिक पद्धति से निष्पादन के साथ शहर से उत्पादित कचरों का भी निष्पादन किया जा रहा है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में उक्त यूनिट के लगने और कचरों के नियमित निष्पादन से क्षेत्र में वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।

निगम कमिश्नर श्री अग्रवाल ने बताया कि पोटिया स्थित 47000 क्यूबिक मीटर कचरे का निष्पादन वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा। इसके लिए ट्रॉमेल मशीन लगायी गई है जो कि कचरे को सेग्रीगेट करके प्लास्टिक, इनर्ट मटेरियल, आरडीएफ, बायो डिग्रेडेबल कचरा को अलग-अलग करेगी। आरडीएफ के निष्पादन के लिए सीमेंट फैक्ट्री से एमओयू किया गया है और पूरा आरडीएफ वहाँ भेजा जाएगा।

इसके अलावा बायो डिग्रेडेबल कचरे को खाद में कन्वर्ट करके बायोकंपोस्ट बनाया जाएगा। इनर्ट मटेरियल को लो लाइंग क्षेत्र में डंप किया जाएगा। इस तरह के निष्पादन से किसी प्रकार का अवशेष नहीं बचेगा और 100 प्रतिशत कचरे का निपटान वैज्ञानिक तरीके से करते हुए और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाये किया जाएगा।

Exit mobile version