Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ में ये क्या मिल गया, इस सांप को देखकर हैरान हुए लोग

पेंड्रा : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज सांप और मछली की 2 अनोखी प्रजातियां देखे जाने की बात सामने आ रही है। जिसमे नवागांव में ग्रामीणों ने आज मंदिर के पास हरे रंग का पतला सांप देखा है। बता दे की यह सांप ग्रीन वाइन वाइपर है, जो कि जहरीला नहीं होता है।

ग्रामीण को क्या मिला

ग्रीन वाइन वाइपर सांप की प्रजाति अमरकंटक से लगे हुए इलाके में भी कई बार देखी गई है। वहीं दूसरी ओर मरवाही के लोहारी गांव में आज सुबह तालाब में मिली सकरमाउथ कैटफिश मछली को लेकर काफी चर्चा है। यह दुर्लभ मछली तालाब में मछली पकड़ने के दौरान एक ग्रामीण को मिली है।

गाँव वाले बता रहे है कि जैसे ही तालाब में एक अजीबो-गरीब मछली फंसाया, यह देखते ही लोग चौंक गए और मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई। जब लोगों ने मछली के बारे में गूगल पर सर्च किया गया तो पता चला कि इस मछली का नाम सकरमाउथ कैटफीश है। गाँव वाले मछली को अपने घर में सुरक्षित रखे हुए है।

What was this found in Chhattisgarh, people were surprised to see this snake

Pendra News : Two unique species of snake and fish are coming to the fore in Gorela-Pendra-Marwahi district today. In which the villagers in Navagaon have seen a thin green colored snake near the temple today. Please tell that this snake is a green wine viper, which is not poisonous.

The species of Green Vine Viper snake has also been seen many times in the area adjacent to Amarkantak. On the other hand, there is a lot of discussion about the suckermouth catfish fish found in the pond in Lohari village of Marwahi this morning. This rare fish was found by a villager while fishing in the pond.

The villagers are telling that as soon as a strange fish was trapped in the pond, people were shocked to see it and people started crowding to see the fish. When people searched about the fish on Google, it was found that the name of this fish is Suckermouth Catfish. The villagers are keeping the fish safe in their house.

Exit mobile version