Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्वच्छता पुरस्कार के आड़ में भ्रष्टाचारी करने वाली पतोरा सरपंच अंजिता गोपेश साहू को मिला बर्खास्तगी का असल पुरस्कार – तारणी वर्मा

पूर्व सरपंच श्रीमती तारणी वर्मा

दुर्ग / पाटन विधानसभा के ग्राम पंचायत पतोरा की सरपंच श्रीमती अंजिता गोपेश साहू को पाटन SDM लवकेश कुमार ध्रुव के द्वारा धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया गया है और आगामी चुनाव लड़ने हेतु 6 साल के लिए अयोग्य करार भी किया गया है । इस पर श्रीमती अंजिता साहू के द्वारा बयान जारी कर कहा जा गया है कि ये कार्यवाही राजनीतिक दबाव वश किया गया है जबकि भारत सरकार के अनेक विभागों से हमे स्वच्छता पुरस्कार भी मिला है, इस पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सरपंच श्रीमती तारणी वर्मा ने कहा कि जिस स्वच्छता पुरस्कार की बात अंजिता साहू द्वारा किया जा रहा है उसका ग्राम के अनेक जगहों में जाके आंकलन करे तो जमीनी स्तर पर ग्राम में स्वच्छता के नाम मे कुछ भी खास कार्य नही किया गया है और बाहरी दिखावा और कागजी कार्यवाही कर पुरस्कार पाने का बांट जोह रही है। ⬇️शेष नीचे⬇️


जबकि गांव के अनेकों जगहो पर आज भी गंदगी पसरा हुआ है जिस पर ग्रामीणों के द्वारा कई बार जानकारी देने के बाद भी सरपंच द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया और बाहरी दिखावा कर अपने आप को पुरस्कार का हकदार समझ रहीं है , बल्कि जिस पुरस्कार का आज श्रीमती अंजिता साहू के द्वारा वाहवाही लूटा जा रहा है उसका नींव हमारे पूर्व सरपंची कार्यकाल में ही रख दिया गया था । हमारे पूर्व कार्यकाल के समय ग्राम पतोरा में वाटर फ़िल्टर प्लांट ,सेगरीगेसन यार्ड ,फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (मल जल प्रबंधन कार्यशाला) ये सभी बड़े कार्य हमारे पूर्व कार्यकाल में किया जा चुका है जिस पर सरपंच अंजिता साहू को पुरस्कार भी मिला है और उस पर इनके द्वारा वाहवाही लूटा जा रहा है ।                   ⬇️शेष नीचे⬇️

बल्कि इनको याद होना चाहिए कि जिस समय मल जल प्रबंधन कार्यशाला (FSTP) निर्मित किया जा रहा था तो सरपंच पति गोपेश साहू के द्वारा इसके बनने से आस पास के लोग बदबू से परेशान होंगे करके ग्राम के लोगो मे भ्रम फैलाकर इनके द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा था और जब आज इसी FSTP में जब इनको पुरस्कार मिला है तो अपने आप का वाहवाही लूट रहीं है । पतोरा की जनता समझदार है आप जनता में भ्रम पैदा न करें और अपने किये गए कारनामे पर सोच मंथन करें तो ज्यादा उचित होगा , अभी आगे कई लाखो रुपयों की अनियमितता की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है सब्र करें बहुत जल्द आपके द्वारा किये गए अन्य कारनामे का भी पर्दाफाश हो जाएगा ।

Exit mobile version