पाटन : नगर देवांगन समाज पाटन के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी देवांगन समाज की कुल देवी ‘माँ परमेश्वरी की 41वां जयंती’ बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह आयोजन दो चरणों पर होगा। इस कार्यक्रम-विवरण इस प्रकार है 01 मार्च 2025, दिन- शनिवार को प्रातः 8.00 बजे मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना एवं माँ परमेश्वरी रथ पूजा प्रातः 8.15 बजे, वही कार एवं बाईक रैली व शोभा यात्रा नगर भ्रमण प्रात: 8.30 बजे, सांस्कृतिक कार्यकम दोप. 12.00 बजे, दोपहर 1.00 बजे अतिथियों का स्वागत, सम्मान एवं उद्बोधनएवं पुरुस्कार वितरण शाम. 4.00 बजे किया जाना है।
वही नगर देवांगन समाज पाटन के अध्यक्ष बलदाऊ भाले, सचिव विनोद देवांगन, युवा अध्यक्ष छोटेलाल तारे, सचिव सालिक देवांगन एवं महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवांगन, सचिव श्रीमती कुंती देवांगन ने समाज के सभी व्यापारिक बंधुओ से निवेदन किया है की वे 01 मार्च अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुरे परिवार के साथ माँ परमेश्वरी जयंती समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढाऐं।
*यह भी देखें 👉पाटन नगर की 39वीं मां परमेश्वरी जयंती समारोह की एक यादगार झलकियां*
सचिव विनोद देवांगन ने बताया की प्रथम सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन होगा. जिसमे मुख्य अतिथि : मान. श्री भूपेश बघेल जी (पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. एवं वर्तमान विधायक पाटन), अध्यक्षता : मान. श्री योगेश निक्की भाले जी (अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन), विशेष अतिथि : मान. श्री आशीष वर्मा जी (पूर्व ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री), मान. श्री हेमंत देवांगन जी (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन), मान. श्री कृष्णा भाले जी (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन)