Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

Patan Election Result : भूपेश बघेल 71 हजार वोट से आगे, विजय बघेल, अमित जोगी समेत 14 उम्मीदवार काफी पीछे

CG Election Result 2023 Live ! (संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अभी तक जारी है। वहीं ‘मतगणना’ के अब तक जो रुझान सामने आए हैं वो बेहद चौका देने वाले आंकड़े हैं। सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस काफी पीछे चल रही है। छत्तोसगढ़ राज्य के 90 विधानसभा सीटों में भाजपा बढ़त बनाई हुई है। जिसमें भाजपा 56, कांग्रेस 32 और अन्य 2 पर आगे चल रही है।

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। 13 वे राउंड पर भूपेश बघेल (कांग्रेस) पाटन की सीट पर कब्ज़ा करते हुए 71077 वोट से आगे निकल गए है। वहीँ उनके भतीजे विजय बघेल (भाजपा) 57088 वोट से पीछे चल रहे है। अमित जोगी काफी पीछे है।

देखिए रिपोर्ट 

Exit mobile version