Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बड़ा हदसा… जलाशय में गिरा यात्री बस, 17 की मौत, 45 घायल

ढाका : बांग्लादेश के झालोकाटी जिला में यात्री बस सड़क से फिसलकर तालाब में जा गिरा। बताया जा रहा है की लगभग 17 लोगों की मौत हो गई और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।



जिले के पुलिस प्रमुख मुहम्मद अफरुजुल हक तुतुल ने बताया कि, शनिवार को यात्री बस राजधानी ढाका से लगभग 200 किमी दक्षिण में सड़क किनारे जलाशय में गिर गई, जिससे 13 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों और क्लीनिकों में ले जाया गया, जहां चार और लोगों की मौत हो गई।



उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायल यात्रियों को गंभीर स्थिति में बचा लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई जब चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे जलाशय में गिर गया।

Exit mobile version