Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुंगेली में परमेश्वरी महोत्सव की मची है धूम…विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मुंगेली परमेश्वरी महोत्सव

(संतोष देवांगन-संपादक “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” 9406414023)

मुंगेली : देवांगन नगरी मुंगेली में माँ परमेश्वरी महोत्सव की धूम मची है. यहां देवांगन समाज मुंगेली द्वारा 07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के 23 वाॅ वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया है। समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि मुंगेली देवांगन समाज द्वारा भव्य माता परमेश्वरी महोत्सव की 23 वाॅ वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छ.ग. देवांगन समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथ ही छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के होनहारों द्वारा सोशल मीड़िया व अन्य के माध्यम से अपने कला दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने माने बांसुरी वादक ओ.पी. देवांगन, नागेश देवांगन, मोर मितान यूट्यूब चैनल के सम्पादक दिलीप देवांगन, छ.ग. की फिल्मी स्टाॅर एक्ट्रेस सृष्टि देवांगन, नन्ही कलाकार शीतल (शीतल दीदी) आकाश देवांगन, सोशल मीड़िया यूट्यूब व्लाॅग चैनल के सम्पादक राहुल देवांगन, खिलेश देवांगन, रोशनी देवांगन, रीना देवांगन, कंचन देवांगन, विक्रम देवांगन, माता परमेश्वरी गीत के गायक आकाश देवांगन सहित अन्य लोग सम्मनित हुए।

वही माता परमेश्वरी महोत्सव में छत्तीसगढ़ विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी शामिल हुए। इस दौरान देवांगन समाज के द्वारा आगर खेल परिसर में अतिशबाजी करते हुए बाजे-गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के पश्चात् देवांगन ने समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद मुंगेली  के अध्यक्ष गुरू हेमेन्द्र गोस्वामी, विशिष्ठ अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, प्रतिष्ठित नागरिक राकेश पात्रे, शैलेश पाठक, विवेकानंद वार्ड के पार्षद गायत्री आनंद देवांगन शामिल हुए। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने माता परमेश्वरी महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवांगन समाज कड़ी मेहनत और लगन से व्यवसाय के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है।

उन्होने कहा कि देवांगन समाज ईमानदारी, मेहनत के साथ लगन के साथ अपना काम करते है। जिसका मेहनत का परिणाम देवांगन समाज को मिल रहा है। माता परमेश्वरी पुराण व कथा को किशन राॅव, संतोष राॅव द्वारा पूरे प्रदेश के देवांगन समाज तक पहुॅचाने के कार्य कर रहे है। जिसके कारण आज देवांगन समाज एकता के सूत्र में बंधे हुए है। देवांगन समाज एक सम्मानित और व्यवसायिक समाज है जो कि कपड़े बनाने और बुनकर का कार्य करते आ रहे हैं।

इस दौरान अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने देवांगन समाज मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने की बात कहीं। वही मुंगेली विधायक श्री मोहले ने समाज के लोगो को नववर्ष एवं परमेश्वरी महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवांगन समाज में सेवा के साथ-साथ प्रेम व भाईचारा भी कूट कूट के भरी हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष गोस्वामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज लगातार कोसा और कपड़ा बनाने के साथ-साथ खेती का कार्य भी कर रहा है। सरकार द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अध्यक्ष गोस्वामी ने देवांगन समाज की मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण हेतु 05 लाख रूपये देने की घोषणा भी किया।

आपको बता दे की माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 07 दिवसीय अर्थात् 02 जनवरी से 08 जनवरी तक किया जा रहा है। देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि मुंगेली देवांगन समाज द्वारा भव्य माता परमेश्वरी महोत्सव की 23 वाॅ वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के प्रथम दिन 02 जनवरी की सुबह 09 बजे से कलश यात्रा, पुराण शोभायात्रा, मूर्ति स्थापना रात्रि सेवा गीत, 03 जनवरी को सुबह रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, कथा, रात्रि 07 बजे से महिला व बच्चों के द्वारा गरबा कार्यक्रम, 04 जनवरी को कथा के पश्चात् रात्रि 07 बजे से छ.ग. देवांगन समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों सम्मान एवं समाज के बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम। 05 जनवरी की रात्रि 07 बजे से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक देवेश शर्मा द्वारा माता की भव्य जगराता कार्यक्रम। 06 जनवरी को कथा रात्रि थाली सजावट महाआरती रात्रि 08 बजे से विशिष्ट अतिथियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण, 07 जनवरी को बड़की, मंझली, छोटकी माता जन्म कथा, सहस्त्रधारा, हवन और 08 जनवरी की सुबह बाईक रैली, भव्य कलश शोभायात्रा, मूर्ति विसर्जन एवं भोग भण्डारा का आयोजन होगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए युवा टीम के अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन सहित बडी संख्या में समाज के लोग युद्धस्तर में कार्य किया जा रहा है।

Exit mobile version