Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजनांदगांव में 18 फरवरी को होगा परमेश्वरी महोत्सव… मुख्य अतिथि होंगे छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

(संतोष देवांगन) राजनांदगांव : नगर देवांगन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक एवं डॉ. रमन सिंह से उनके निवास मौल श्री रायपुर में सौजन्य भेट-मुलाकात किये। 18 फरवरी रविवार को प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में समाज को संबोधित करेंगे। नगर देवांगन समाज के मां परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

वहीं इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इंजी. जीआर देवांगन ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस साल भी मां परमेश्वरी महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश से भी सामाजिक बंधु संपर्क में और इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक हैं।

जीआर देवांगन ने बताया कि, कार्यक्रम स्थल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। पूरे दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य विविध कार्यक्रम की श्रृंखला से जुड़े रखने का एक प्रयास रहेगा।
आमंत्रण पत्र भेंट करने के अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे आदरणीय डॉ. ओमप्रकाश देवांगन जी पूर्व महापौर बिरगांव के साथ, अंकित देवांगन युवा अध्यक्ष, खेमचंद देवांगन कोषाध्यक्ष, संरक्षक गण दिनेश देवांगन एडवोकेट, इंजी जीआर देवांगन, योगेश देवांगन सहित आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version