Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सूरजपुर में सड़क पर खुलेआम टहलता दिखाई दिया बाघ, लोगो में दहशत !

सूरजपुर : जिले के कुदरगढ़ क्षेत्र में आज प्रातःकाल एक बाघ घूमता हुआ दिखाई पड़ा। यह बाघ चांदनी बिहारपुर वन परिक्षेत्र के चंपाजोर जंगल में देखा गया है। इसी बीच ओड़गी-बिहारपुर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने उस बाघ का वीडियो बना लिया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हो रहा है, जिसके बाद से उस इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। आज से कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेले कि शुरूआत हो रही है, जिसमें लाखों भक्तजन माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। ऐसे में वन विभाग और प्रशासन दोनों ही बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और भक्तजनो की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही हैं। वन विभाग बाघ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है, ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके।

Exit mobile version