Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पं. प्रदीप मिश्रा कथा सुनाने फिर आएँगे छत्तीसगढ़, इस जिले में तैयारी जोरो शोरो पर

पं. प्रदीप मिश्रा कथा सुनाने फिर आएँगे छत्तीसगढ़, इस जिले में तैयारी जोरो शोरो पर

बालोद : छत्तीसगढ़ के रानीतराई जुंगेरा मैदान में 2023 इसी साल के अगस्त महीने में पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से होने जा रहे शिव महापुराण कथा को लेकर श्रद्धालु बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं कथा प्रवचन के आयोजन की तैयारी को लेकर कल शनिवार को स्थानीय शीतल पैलेस में शिक्षक संघ की बैठक रखी गई थी।



बता दे की इस बैठक में छुरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम हालेकोसा के दिनेश साहू विशेष रूप से उपस्थित होकर कथा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस बिच शिक्षक संध के सदस्यों को जवाबदारी भी दी गई। शोभायात्रा के लिए अलग अलग टीमों की व्यवस्था लगाई जाएगी। जिसके साथ ही शोभायात्रा और कथा स्थल में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कथा के दौरान डोम शामियाना में 200-200 वालंटियर रखे जाएंगे जो आने वाले भक्तों को डोम शामियाना के अंदर ससम्मान बिठाने की व्यवस्था करेंगे।



वृद्धजनों को बिठाने की व्यवस्था अलग से की जाएगी। बताया जा रहा है की शिवमहापुराण कथा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए कथा स्थल में 3 बड़े-बड़े डोम बनाए जाएंगे। कल शनिवार को शीतल पैलेस में हुई तैयारी बैठक में ही सैकड़ों शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे थे। कथा सुनने छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे इ सलिए बैठक व्यवस्था बेहतर करनी होगी। विविध समिति गठित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Exit mobile version