Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ड्यूटी जाते वक्त हादसा: पिकअप वाहन की टक्कर से डिप्टी रेंजर की दर्दनाक मौत

शशिकांत सनसनी खैरागढ़, छत्तीसगढ़

कर्तव्य के पथ पर अग्रसर खैरागढ़ वन मंडल के डिप्टी रेंजर सुनील सिंह की असमय मृत्यु ने पूरे विभाग को शोक में डुबो दिया है। मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे की है। डिप्टी रेंजर सिंह साल्हेवारा मोड़ के समीप पांडादाह के आगे अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुँचाया।

हालत गंभीर होने पर उन्हें भिलाई के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। विभागीय कर्मचारियों और सहयोगियों ने इसे केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि प्राकृतिक धरोहर के रक्षक की असमय विदाई बताया है।

सुनील सिंह अपने सादगीपूर्ण जीवन, कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव और प्रकृति से गहरे जुड़ाव के लिए जाने जाते थे। उनका जाना वन विभाग और समाज — दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Exit mobile version