Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ट्रेन के चपेट में आने से व्यापारी की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े

ट्रेन के चपेट में आने से व्यापारी की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े

दंतेवाड़ा : जिले में मालगाड़ी से कटकर एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई है। शरीर के कई टुकड़े हुए हैं जिसमे सिर, हाथ, पैर कटकर अलग हो गए। बता दे की रेलवे ट्रैक पार करते समय व्यापारी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। यह हादसा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। यह मामला जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।



जानकारी के अनुसार ,मृतक किराना व्यापारी का नाम अनिल गोयल (46) है। जो किरंदुल शहर का ही रहने वाले थे। मिली जानकरी के मुताबिक ,रविवार की सुबह अनिल वॉक पर निकले थे। वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, इसी दौरान किरंदुल रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी रिवर्स हो रही थी। दौरान मालगाड़ी के पिछले हिस्से की चपेट में व्यापारी आ गया,जिससे उनके शरीर के कई टुकड़े हो गए।



इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों ने किरंदुल पुलिस को सुचना की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर, पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है।



बता दे की ,जिस जगह हादसा हुआ है उसी जगह से रोजाना कई लोग ट्रैक पार करते हैं। इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। पिछले कई सालों से लोग यहां फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, रेलवे और NMDC के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी  वजह से अब शहर के लोग काफी आक्रोशित हैं। बता दे की करीब 1 से डेढ़ महीने पहले दंतेवाड़ा के बचेली में भी हादसा हुआ था। एक रेलवे कर्मी विश्वनाथ नाग (44) मालगाड़ी की चपेट में आ गया था, जिससे रेलवे कर्मी की मौत हो गई थी। सालभर पहले अनुकंपा के तहत विश्वनाथ की नौकरी लगी थी।

Exit mobile version