Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बालोद महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग के द्वारा किया गया ‘ओजोन दिवस’ का आयोजन

बालोद : आज शासकीय घनश्याम सिंह गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के वनस्पतिशास्त्र विभाग के द्वारा ओजोन दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ.जे.के खलखो के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया इस अवसर पर मंच में माननीय श्री प्राचार्य खलखो साहब ,प्रोफेसर सी.डी.मानिकपुरी ,डॉ सोहनलाल साहू ,कुमारी पूर्णिमा पठारे एवं एम.एस.सी.प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के वक्ता कुमारी पूर्णिमा पठारे ने आयोजित ओजोन दिवस क्यों, क्या उद्देश्य है कब से मनाया जाता है इस बिंदु पर अपना विचार व्यक्त किया ।प्रोफेसर सी.डी .मानिकपुरी ने मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का जिक्र करते हुए ओजोन संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन में कार्बन डाइऑक्साइड का वैश्विक प्रभाव को विस्तृत रूप से समझाया । इसके पश्चात आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. खलखो सर ने समाज की भूमिकाओं में महान आंदोलन करता सुंदरलाल बहुगुणा के प्रयास से वन संरक्षण एवं ओजोन संरक्षण के बारे में प्रकाश डाला ।

डॉ सोहनलाल साहू ने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे फ्रिज, एसी ,स्प्रे परफ्यूम ,बिजली इन सभी का अनावश्यक उपयोग न करते हुए, सामाजिक परिवहन का उपयोग को प्राथमिकता देते हुए ओजोन संरक्षण दिवस पर महाविद्यालय प्रांगण में 50 मेडिसिनल पौधे जैसे शतावर लेमनग्रास ,बेल ,नींबू ,एलोवेरा नीम ,मीठा नीम ,हल्दी ,अदरक ,तुलसी ,पुदीना ,कालमेघ , दौना और लगभग 50 प्रकार के औषधि युक्त पौधे लगाने का निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में वनस्पति विभाग परिषद के अध्यक्ष स्मिता साहू ,सचिव खेमीन ,उप सचिव गीतिका साहू ,अनुशासन सचिव तनीषा साहू , दानेश्वरी देवहारी एवं प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम के संचालन चौरस कुमार गंगबेर ने किया।

Exit mobile version