Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

फार्म हाउस में फार्महाउस के मालिक की हत्या, जाने पूरा मामला

कोरबा : भूलासीडीह के पर्री झोरखी स्थित फार्म हाउस में वृद्ध की टंगिया से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक लंबे समय से फार्म हाउस में अकेला रहता था। जिसके बाद उनके बेटे रोज की तरह पिता से मिलने फार्म हाउस गया तो उन्होंने पिता के खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

मृतक का नाम बालेश्वर चौबे (73वर्ष) है। वह भूलासीडीह के पर्री झोरखी स्थित फार्म हाउस में अकेले रहता था।  मृतक बालेश्वर चौबे बालको के रिटार्यड होने के कुछ साल बाद पत्नी की मौत हो गयी और भुलसीडीह में दो एकड़ जमीन लेकर फार्म हाउस बनाकर रहने लगा। कुछ मवेशी भी रखा हुआ था।

फॉर्म हाउस में सागौन बाड़ी और और फलदार पेड़ लगे हुए हैं। आज सुबह राजेश चौबे रोज की तरह अपने पिता से मिलने गया तो फॉर्म हाउस के किचन के पास पिता के खून से लथपथ लाश को देखा। सीएसपी कोरबा और रजगामार पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।यह पूरा मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version