Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छात्रों के लिये आयोजित किया गया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

गरियाबंद / छुरा। आईएसबीएम विश्वविद्यालय, छुरा में सोमवार को परीक्षावकाश के उपरांत नये सत्र में प्रवेश कर रहे विद्यार्थियों के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों को शैक्षणिक जागरूकता से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिये गये ।

आईएसबीएम विश्वविद्यालय

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बीपी भोल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपकी प्रतिभाओं को निखारने के लिये है , क्योंकि अब आप नये सेमेस्टर में नये पाठ्यक्रम से आप जुड़ेंगे। आपका समय बहुत मूल्यवान है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं कि सभी प्रशासनिक कार्य शीघ्रता और पारदर्शिता से पूरे हों। आप विश्वविद्यालय के नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपनी शिक्षा को पूरा करें।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ़ नई जानकारी प्राप्त करना नहीं है, बल्कि मनुष्य, समाज और उसके ज्ञान के क्षेत्र में योगदान भी देना है। इसलिये आवश्यक है कि आप जिस क्षेत्र में शिक्षा ले रहे हैं उसमें दूसरों से बेहतर हों। यह तभी सम्भव है कि आप रचनात्मक भी हों और सर्जनात्मक भी हों। इसके लिए विश्वविद्यालय एक मंच है जहाँ आपका रचनात्मक कौशल विकसित हो सकता है। इस क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्य पद्धति के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शुभाशीष बिस्वास ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी का सीखने का स्तर अलग-अलग होता है। इसलिये समस्याओं और सवालों को हल करने का स्तर एवं तरीका भी उनका अलग अलग होता है। हमारे विश्वविद्यालय में छात्रों का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है, और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि आप सभी छात्रों के शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में सहयोग कर सकें।

हिन्दी के सहायक आचार्य एवं विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिवाकर तिवारी ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य एवं अध्यक्ष श्री टेकेश्वर कौशिक ने विद्यार्थियों को स्वयं, स्वयं प्लस, साथी, अपार आईडी, सारथी जैसे ऑनलाइन पोर्टल के बारे में बताया।

जूलॉजी विभाग के सहायक आचार्य लक्ष्मीकांत सिन्हा ने छात्रों के व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर सही मार्गदर्शन एवं निर्देशन करने की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार साहू ने छात्रों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया।

विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ पूनम वर्मा ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, नियमों एवं प्रक्रियाओं को अनुपालन करने के लिये छात्रों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन ट्विंकल दीपक एवं भामती साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष युगल किशोर राजपूत ने दिया।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता सभी विभागों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version