दुर्ग-पाटन : डीआरएस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाटन में दीप जलाकर बच्चों को तिलक लगाकर शिक्षावली समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबन्धन एंव विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा एवं भास्कर सावर्णी जी व सदस्यगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना राजगीत के साथ अतिथि स्वागत , नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत व पुस्तक वितरण का शुभारंभ अतिथियों के करकमलों से शुरू हुआ । वही मुख्यमंत्री का संदेश वाचन श्री जे . एल . ठाकुर ( वरिष्ठ व्याख्याता ) के द्वारा किया गया। “हमर सपना हमर स्कूल हमर लइका” पाटन के शिक्षा विभाग द्वारा पठन संस्कृति को बढ़ावा देने निर्धारित समय – सारणी अनुसार निर्धारित अध्ययन के बारे में जानकारी दिया गया ।
