पाटन : दुर्ग जिला के पाटन मुख्यालय में मुख्यमंत्री (CM टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता) क्रिकेट स्पर्धा 14 सितंबर से शुरू होगा । वही इस आयोजन की तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है। बताया जाता है की यह स्पर्धा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पाटन में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस द्वारा पाटन के विश्राम गृह के पीछे चल रहे क्रिकेट मैदान निर्माण कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण अवसर पर संयोजक सूरज जोशी, विवेक पटेल , रोमेंद्र चन्द्राकर, लोकेंद्र साहू, रवि साहू सहित सदसयगण मौजूद थे।
16 टीम के बीच होगा रोमांचक मुकाबला :
स्पर्धा में भाग लेने प्रवेश शुल्क 41 हजार, लाखो में इनाम : आयोजन के संयोजक सूरज जोशी ने बताया कि क्रिकेट स्पर्धा में चिन्हित राज्यो के 16 टीम को एंट्री दी गई है। वही स्पर्धा में भाग लेने के लिए एंट्री शुल्क 41 हजार रुपये रखा गया है। स्पर्धा के प्रथम इनाम 5 लाख रुपये व ट्राफी, दूसरा इनाम 2.50 लाख रुपये एव ट्राफी, रखा गया है। मैन आफ द सीरीज 51 हजार रुपये दिए जाएंगे।।इसके अलावा बेस्ट बॉलर को 10 हजार 1 व बेस्ट बल्लेबाज को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा । यह स्पर्धा 8 ओवर का रहेगा।
राष्ट्रीय स्तर के होंगे स्पर्धा के एम्पायर : स्पर्धा के संयोजक सूरज जोशी ने बताया कि यह स्पर्धा ‘डे नाइट’ खेला जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण You Tube यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने ने बताया की इस स्पर्धा में बैंगलोर, मुम्बई, भोपाल, भुनेश्वर, (उड़ीसा), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) , नागपुर (महाराष्ट्र), सिवनी( मध्य प्रदेश), कोंडागांव, चिरमिरी, बलौदाबाजार, रायगढ़, भिलाई, रायपुर, कुम्हली इलेवन, सावनी इलेवन ये 16 टीम ने एंट्री ली है जो शामिल है। स्कोरर व कमेंट्री करने वाले भी बाहर से आएंगे एवं इस स्पर्धा के एम्पायर भी राष्ट्रीय स्तर के होंगे।
