Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला प्रशासन का आदेश, अब देरी से खुलेंगे सभी स्कूल, देखे टाइमिंग

बलरामपुर : कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किये है। ठंड की वजह से जिले में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल देरी से खुलेंगे।

यह आदेश सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए है, लेकिन स्वामी आत्मानंद स्कूल के समय में बदलाव नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर का महीना सबसे ठंडा होता है। और बलरामपुर के इलाके में भी कड़ाके की ठंड पड़ती है। यहां दिसंबर के महीने में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक रहता है।

ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित बस्तर संभाग के 7 जिले बस्तर कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाडा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिलों में ठंड के तेवर देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल की टाईमिंग में बदलाव कर दिया। पहले सुबह 7 से 7.30 बजे स्कूल शुरू हो जाते थे, तो वहीं अब इन जिलों में स्कूल की टाईमिंग सुबह 9 से 4:15 तक कर दी गई है।

Exit mobile version